Jehanabad : ताड़ी पीने के दौरान हुए विवाद में मारपीट व रोड़ेबाजी
परसबिगहा थाना क्षेत्र के मंडल नगर गांव व झुनाठी कलाली के लोगों के बीच ताड़ी पीने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद मारपीट रोड़ेबाजी का मामला प्रकाश में आया है.
By MINTU KUMAR | June 25, 2025 10:49 PM
रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के मंडल नगर गांव व झुनाठी कलाली के लोगों के बीच ताड़ी पीने के दौरान उत्पन्न विवाद के बाद मारपीट रोड़ेबाजी का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में बुद्धू यादव का पुत्र नीतीश कुमार (19 वर्ष) गंभीर रूप से घायल बताया जाता है जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया, जहां चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंडल नगर में कुछ लोग ताड़ी पी रहे थे.
इस बीच झुनाठी कलाली गांव से भी लोग आकर ताड़ी पीने लगे. इसी दौरान दोनों गुटों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद मंडल नगर गांव निवासी बुद्धू यादव के पुत्र को झुनाठी, कलाली के लोगों के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इसके बाद मंडल नगर के ग्रामीण उग्र होकर कलाली पर गांव पहुंचे जहां कलाली पर के लोग आते हुए भीड़ को देखा तो छत पर चढ़कर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगा. इसी बीच थाने की पुलिस पहुंच गयी तथा लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को हस्तक्षेप कर शांत कराया गया. हालांकि पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दो गांव के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .