कलेर
. महेंदिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को आम तोड़ने व उधार के पैसे मांगने को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं में मारपीट हुई, जिसके बाद चार-चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहली घटना सिकंदरपुर गांव में दोपहर 2 बजे हुई, जहां बांदनी गंगोत्री देवी पति जयराम सिंह ने अपने घर के पास पति और बच्चों के साथ बैठे होने की बात कही. उनके अनुसार वीरेंद्र कुमार, राजनाथ सिंह, नीरज कुमार और रणधीर कुमार ने उनके आम के पेड़ से फल तोड़ना शुरू कर दिया. मना करने पर इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. इस मामले में महेंदिया थाना कांड संख्या 117/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. घायल महिला का इलाज जारी है और पुलिस जांच में जुटी है. दूसरी घटना इस्माइलपुर कोयल पंचायत के कोयल भूपत में किराना दुकान से उधार सामग्री लेने को लेकर हुई. परिया देवी पति स्वर्गीय दसई साव ने शिकायत दर्ज करायी कि उन्होंने पवन कुमार, नीरज कुमार, घनश्याम कुमार, रेणु देवी और विशाल कुमार को उधार सामग्री दी थी. जब उन्होंने पैसे मांगे, तो इन लोगों ने मारपीट कर दी. इस मामले में महेंदिया थाना कांड संख्या 118/20 के तहत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. वहीं उसी मामले में पलटवार करते हुए पवन कुमार ने भी शिकायत दर्ज कराई. उनके अनुसार, राजकुमार, अमन कुमार, सोनी देवी और रोहित कुमार ने उनके साथ मारपीट की, जिसके कारण महेंदिया थाना कांड संख्या 119/20 के तहत इन चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे-मोटे विवादों को सुलझाने के बजाय हिंसा का सहारा लेना चिंताजनक है. यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सौहार्द को बनाए रखने की जरूरत को रेखांकित करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है