घोसी. उदेरास्थान-हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर थल्लुबिगहा गांव के समीप सोमवार की रात बाइक चालक पर गोलीबारी होने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि गोलीबारी में हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं है. इस सिलसिले में नगमा गांव के प्रशांत कुमार तन्हा ने घोसी थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है. सूचक अपने घर से बाइक पर सवार होकर इस्लामपुर के लिए निकला था तभी थल्लुबिगहा गांव से पहले उदेरास्थान- हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क मार्ग पर एक लाल रंग की बाइक पर तीन व्यक्ति सवार था और मुझे ओवरटेक किया और बाइक पर सवार पीछे बैठा हुआ व्यक्ति ने फायर कर दिया जो मेरे बाइक के पीछे सीट पर गोली लगी और मैं बाल- बाल बच गया. मैं भाग कर हुलासगंज गया और फिर इसकी सूचना थाने को दिया. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है और छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें