कुर्था . स्थानीय थाना परिसर में रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न चौकीदारों व दफादार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में चौकीदारी परेड कराया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि ड्यूटी के दौरान चौकीदार व दफादार ड्रेस कोड का पालन करें. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहे. साथ ही शराब तस्कर, शराबी पर नजर बनाए रखें. वहीं अपने-अपने क्षेत्र में वैसे सामाजिक तत्वों पर नजर रखे जो आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार का अशांति फैलाना चाहते हो वैसे लोगों को चिन्हित कर थाने को रिपोर्ट दें ताकि समय रहते उसे पर कार्रवाई किया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शराबी, शराब तस्कर समेत तमाम गतिविधियों पर नजर रखें और इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाने को दें.
संबंधित खबर
और खबरें