Jehanabad : प्याऊ व खराब चापाकलों की जल्द कराएं मरम्मत : डीएम

गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई, चापाकलों की मरम्मति तथा प्याऊ की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी.

By MINTU KUMAR | May 5, 2025 11:06 PM
an image

जहानाबाद नगर. गर्मी के प्रचंड प्रकोप को देखते हुए डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नालों की सफाई, चापाकलों की मरम्मति तथा प्याऊ की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने से संबंधित समीक्षा बैठक की गयी. चापाकलों की स्थिति व मरम्मति प्रगति पर विशेष चर्चा एवं समीक्षा की गयी. कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 11,600 चापाकल हैं, जिनमें से अब तक 577 चापाकलों की मरम्मति की जा चुकी है. मार्च 2025 से सातों प्रखंडों में चापाकल मरम्मति दलों की तैनाती की गयी है. लगभग 250 चापाकल अभी भी खराब हैं, जिन्हें शीघ्र मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. 410 चापाकलों को विगत माह मरम्मत कर पुनः चालू किया गया. डीएम द्वारा कनीय अभियंता, पीएचइडी को निरीक्षण प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. चापाकल मरम्मति नियंत्रण कक्ष का नंबर सक्रिय रखने एवं मरम्मती दलों की लाइव लोकेशन के माध्यम से उपस्थिति की निगरानी का आदेश दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि छूटे हुए महादलित टोलों की सूची पीएचईडी को उपलब्ध कराएं. कई स्थानों पर विद्युत कनेक्शन बाधित रहने से जलापूर्ति प्रभावित है. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को शीघ्र आपूर्ति सुचारू करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मोटर खराब होने की स्थिति में शीघ्र मरम्मति का आदेश भी दिया गया. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत संचालित जल स्रोतों का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को संबंधित पदाधिकारी को कहा गया. र्तीरा एवं दमुहा पंचायतों में माईनर फॉल्ट के कारण पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित है, जिसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं की सूची बनाकर पुनः चालू करने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. नगर परिषद द्वारा बताया गया कि स्थायी पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, साथ ही 7-8 स्थानों पर अस्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गई है. घोसी नगर पंचायत में 6 स्थानों पर प्याऊ है, जिसमें से कुछ खराब प्याऊ को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. सभी जलापूर्ति व्यवस्था को क्रियाशील करने का निर्देश दिया. नगर परिषद क्षेत्र में 350 सफाई मजदूरों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 08 से 10 बजे तक सफाई कार्य होता है, जिसे सुबह 05 से 07 बजे करने तथा 09 से 10 बजे के बीच कचरा उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं विद्युत प्रमंडल, नगर परिषद, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version