जहानाबाद नगर.
जिले के सभी आवास कर्मी शनिवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे. हड़ताली कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सांकेतिक हड़ताल पर गये कर्मियों ने 16 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग किया. मुख्य रूप से मानदेय वृद्धि एवं स्थायीकरण की मांग शामिल था. कर्मियों का कहना था कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वे आंदोलन करते रहेंगे. संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पुष्कर रंजन की अध्यक्षता में 16 सूत्री मांगों में से मुख्य मांग मानदेय वृद्धि व स्थायीकरण है और जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगा तबतक हड़ताल करने का कारण बढ़ता जायेगा. विभिन्न प्रखंडों के वक्ताओ के द्वारा बताया गया कि जो आज की महंगाई है, उसमे हमलोग किस तरह अपना जीवन यापन करते है उसका विवरण करना इतना हृदयविदारक है कि शब्दों में वयां नहीं किया जा सकता है. धरना में अनिल कुमार, मंटु कुमार, रंजु कुमारी, निरज कुमार, रंधीर कुमार, राकेश कुमार, शारिक महमुद, मनिष कुमार, जीमी कुमार, सिम्पल कुमारी, प्रवीण कुमार, विक्रम कुमार वर्मा, विशाल कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है