Jehanabad : बच्चा मिले तो फेंके नहीं, संस्थान में दे दीजिए : रागिनी

सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में साप्ताहिक कार्यक्रम अनुसार नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 0 से 6 वर्ष के परित्यक्त, सरेंडर या भूला-भटका बच्चों के आवासन के लिए जानकारी दी गयी.

By MINTU KUMAR | June 11, 2025 10:50 PM
feature

जहानाबाद नगर. सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई माला कुमारी के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में साप्ताहिक कार्यक्रम अनुसार नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 0 से 6 वर्ष के परित्यक्त, सरेंडर या भूला-भटका बच्चों के आवासन के लिए जानकारी दी गयी. जानकारी के क्रम में प्रखंड के कड़ौना स्थित श्याम स्कूल ऑफ नर्सिंग में एएनएम और जीएनएम का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा और युवती को संबोधित करते हुए संस्थान के समन्वयक रागनी कुमारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा 0 से 6 वर्ष के वैसे बच्चों के आवासन व पालन पोषण की व्यवस्था है जो परित्यक्त, सरेंडर या भूला-भटका हो, उन्हें नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में जिला बाल कल्याण समिति के आदेश पर रखने की व्यवस्था है, इसीलिए इस प्रकार का बच्चा अगर मिले तो उसे फेंके नहीं संस्थान में दे दीजिए, ताकि उसका बेहतर तरीके से पालन पोषण किया जा सके, यहां से बच्चा को गोद भी नियमानुसार दिया जाता है. हरिशंकर कुमार सामाजिक कार्यकर्ता ने कड़ौना थानाध्यक्ष पवन कुमार दास एवं एएसआइ रेखामनी कुमारी को थाना परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में इस क्षेत्र से भुला- भटका बालक काल्पनिक नाम गोविंद कुमार को आवासित कराया गया था, जिसको संस्थान द्वारा माता-पिता को सुपूर्द किया गया है, अगर 0 से 6 साल के बच्चा आपके थाना क्षेत्र से मिले तो संस्थान में आवासित कराएं. वहीं विकास कुमार चौकीदार एवं रंजू कुमारी आया द्वारा प्रखंड रतनी फरीदपुर, सोनी कुमारी और ब्यूटी कुमारी द्वारा प्रखंड घोसी में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से मिलकर नन्हे कदम विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संबंध में जानकारी दी गयी. प्रचार-प्रसार के माध्यम से संस्थान के संबंध में यह अभियान 17 जून तक चलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version