Jehanabad : संकल्प सभा में लोगों को दी गयी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करपी मंडल में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत संकल्प सभा आयोजित किया गया. करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में ग्राम रोहाई में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.

By MINTU KUMAR | June 20, 2025 11:01 PM
feature

किंजर. मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को करपी मंडल में संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत संकल्प सभा आयोजित किया गया. करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता में ग्राम रोहाई में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव ने केंद्र सरकार की 11 वर्ष की उपलब्धियों, जनहितैषी फैसलों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. करपी मंडल अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है. भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में कोई भी बिचौलिया आपसे आपका हक छीन नहीं सकता. पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि केंद्र से एक रुपया भी अगर चलता है तो वह सीधे गरीब जनता के खाता में पहुंच जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों और जनहितैषी योजनाओं से अवगत करवाएं. 11 सालों में मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत विश्व के लिए रोल मॉडल बना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version