Jehanabad : आंबेडकर रथ का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा प्रदेशव्यापी भीम जनसंवाद यात्रा के तहत आज जहानाबाद में आंबेडकर रथ का भव्य स्वागत किया गया और विभिन्न स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों का प्रचार-प्रसार करना और समाज के वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है.

By MINTU KUMAR | May 8, 2025 11:17 PM
an image

जहानाबाद सदर.

जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा प्रदेशव्यापी भीम जनसंवाद यात्रा के तहत आज जहानाबाद में आंबेडकर रथ का भव्य स्वागत किया गया और विभिन्न स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों का प्रचार-प्रसार करना और समाज के वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम की शुरुआत जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में आंबेडकर रथ के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद रथ को जिले के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न किया गया.

प्रमुख कार्यक्रम काको नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा खलिशपुर पंचायत के जहरबिगहा मुसहरी में आयोजित हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू काको प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी ने की, जबकि मंच संचालन सूरज कुमार ने किया. इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, राजेश त्यागी ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने जो समाजिक समरसता और समता का संदेश दिया, उसे घर-घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. साथ ही जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और आंबेडकर के विचार हमारे मार्गदर्शक हैं.

कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश राम, डॉ मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा,जदयू नेता मनोज पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष रविंद्र कुशवाहा, चंदन, मिथिलेश प्रसाद समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं एवं सैंकड़ों ग्रामीण एवं आम लोगों की उपस्थिति रही. उपस्थित नेताओं ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में जदयू की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version