जहानाबाद नगर
. जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का विधिवत शुभारंभ किया गया है. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का जोरदार आगाज किया गया. इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और हर मतदाता को सशक्त व जागरुक बनाया जाए. इसी क्रम में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर पंचायत के बूथ संख्या 113, 114 और काजीसराय में अवस्थित बूथ संख्या 64, 65, 67 में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें जीविका की सैकड़ों दीदियां उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुईं. ढोल-नगाड़ों की गूंज, नारी शक्ति की हुंकार और जन-संवाद की ऊष्मा के साथ दीदियों ने घर-घर जाकर सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने व अद्यतन कराने के लिए प्रेरित किया. जीविका दीदियों की यह यात्रा न केवल पंचायत भवनों तक सीमित रही, बल्कि बाजारों, चौक-चौराहों और गलियों में भी जागरूकता का उत्सव बन गयी. प्रत्येक घर को कवर करते हुए दीदियों ने मतदान के महत्व का संदेश दिया और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया. इस दौरान जीविका दीदियों को मतदाता नामांकन फॉर्म भरने, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी, पात्रता की शर्तें और प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया. जिला स्वीप कोषांग की नोडल अधिकारी श्रीमती शिल्पी आनंद ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप सभी महिलाओं ने सामाजिक व आर्थिक बदलाव में बिहार को देशभर में गौरवान्वित किया है, उसी तरह लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में भी आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, आप हर घर से जुड़ी हुई हैं, इसीलिए आपकी भागीदारी से मतदाता जागरूकता को नयी ऊंचाई मिलेगी. सहायक नोडल अधिकारी अमित कुमार ने उपस्थित दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर एन्यूमरेशन फॉर्म प्रत्येक मतदाता तक समय से पहुंचे, इसके लिए बीएलओ को हरसंभव सहयोग प्रदान करें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता सही ढंग से फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें. नये मतदाताओं को भी जोड़ा जाए और किसी भी भ्रम या अफवाह से बचने के लिए उन्हें सही जानकारी दी जाए. कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने नागरिकों से संवाद करते हुए बताया कि जन्म तिथि, पते और पहचान से जुड़े कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं और नामांकन फॉर्म कैसे भरें. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वे खुद बीएलओ के साथ मिलकर लोगों की सहायता करेंगी. जागरूकता रैली को रामपुर पंचायत के चौक, मुख्य बाजार और आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों नागरिकों ने देखा और सराहा. उपस्थित लोगों ने भी यह संकल्प लिया कि वे न केवल मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है