राजद की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नोखा के विधायिका एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी अनीता देवी ने की. जबकि संचालन बाराचट्टी के पूर्व विधायिका सह सहायक जिला निर्वाचित पदाधिकारी समता देवी ने की.
By MINTU KUMAR | June 9, 2025 10:38 PM
जहानाबाद. राजद की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नोखा के विधायिका एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी अनीता देवी ने की. जबकि संचालन बाराचट्टी के पूर्व विधायिका सह सहायक जिला निर्वाचित पदाधिकारी समता देवी ने की.
सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रधान महासचिव नगर परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव के साथ तमाम उपस्थित लोगों ने अपना-अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किया. तदोपरांत प्रदेश से आए हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में निष्पक्षतापूर्वक सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष के पद पर महेश ठाकुर को निर्वाचित किया गया व जिला के प्रधान महासचिव के पद पर परमहंस राय को निर्वाचित किया गया. वहीं उपस्थित लोगों ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारी को फूल-माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित कर लोगों ने खुशियां व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .