कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था बाइपास के पास लू लगने से युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वंशी थाना क्षेत्र के ओड़बिगहा गांव निवासी अवधबिहारी शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र निर्मलेश शर्मा जो जहानाबाद अपने परिवार से मिलने गये थे और मिलकर लौट रहे थे, तभी कुर्था बाइपास सड़क के पास अचानक अचेतावस्था में गिर गये. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही कुर्था थाने की पुलिस कुर्था बाइपास सड़क पर पहुंच अचेतावस्था में पड़े युवक को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. सूत्रों की मानें तो उक्त युवक की मौत लू लगने से हो गयी है. इस संबंध में मृतक के पुत्र मंजीत कुमार ने बताया कि मेरे पापा सुबह ओड़बिगहा गांव से जहानाबाद हम लोगों से मिलने आये थे. मिलने के बाद मेरे पापा और गांव के ही एक दोस्त जिनके साथ वह वापस लौट गये तभी दोपहर को अचानक सूचना मिली कि आपके पिता की मौत हो गयी. आनन-फानन में हम लोगों ने कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो अपने पिता को मृत पाया. हालांकि युवक की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी ने सूचना दिया कि एक अधेड़ अचेतावस्था में बाइपास पर पड़ा हुआ है. जब वहां गया तो आनन-फानन में उक्त अधेड़ को उठाकर कुर्था अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी. प्रथम दृष्टया स्पष्ट होता है कि उक्त अधेड़ की मौत लू लगने से हुई है. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया गया है. हालांकि मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें