हर्ष फायरिंग में 2 को लगी गोली
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, शादी समारोह के दौरान बार-बालाओं का डांस तो कराया ही गया लेकिन इसके साथ ही हर्ष फायरिंग भी की गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. कोरमा गांव में विजय बिंद की बेटी की शादी थी. जहां मखदुमपुर प्रखंड के दीनाबिगहा गांव से बारात आई थी. बार-बालाओं का डांस देखने के लिए रौशन (17 वर्ष) और 10 वर्ष की बच्ची प्रीति कुमारी भी पहुंची. इस दौरान बार-बालाओं के डांस के बीच विजय बिंद के रिश्तेदार की तरफ से हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें रौशन और प्रीति को गोली लगी.
दूल्हा-दुल्हन से हो रही पूछताछ
दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में पहले रौशन कुमार की मौत हो गई तो वहीं, पीएमसीएच में भर्ती किशोरी प्रीति कुमारी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों की मौत के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. जश्न का माहौल मातम में बदल गया. इधर, इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही मामले में छापेमारी भी शुरू कर दी गई है. मामले में दूल्हा-दुल्हन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तो वहीं, परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर भाग गए.
Also Read: बिहार के सहरसा में पांच वर्षीय मासूम की हत्या से मचा कोहराम, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम