जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से उतरे यात्री को ठगों द्वारा झांसे में लेकर पांच हजार रुपये नकद, सोने का लॉकेट एवं मोबाइल लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के कलसा थाना अंतर्गत परमागपुर के रहने वाले विमल प्रसाद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्धमान में घर बना कर रहते हैं. 22 जून को अपना भतीजा जीत प्रसाद के साथ जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा तथा बाहर में आकर हम दोनों चाय पी रहे थे. इसी क्रम में एक आदमी आया और बोला कि आपलोग को कहां जाना है तब हमलोगों ने कहा कि घोसी जाना है. इसके बाद व्यक्ति ने बोला कि आपलोग को पहचानता हूं. मुझे भी वहीं पर जाना है. इसके बाद वह व्यक्ति मुझे तथा मेरे भतीजे को साथ में लेकर थोड़ा आगे आया एवं बोला कि चार चक्का गाड़ी में बैठ जाएं तो हम दोनों गाड़ी में बैठ गये. इसके बाद तीन व्यक्ति आ गया और हमलोग से बोला कि तुमलोग के पास जो भी सामान है, जमा कर दो, तब मैं पांच हजार रुपये, सोने का लॉकेट एवं ओप्पो कंपनी का मोबाइल उन लोगों के पास जमा कर दिया. कुछ दूर जाने के बाद चारों व्यक्ति मुझे एक बैग दिया और गाड़ी से उतार दिया. बोला कि दूसरा गाड़ी लेकर आ रहे हैं और चारों व्यक्ति मेरे सभी सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें