Jehanabad : फल्गु सहित कई नदियों में संभावित जल स्तर वृद्धि को लेकर लोगों को किया गया सतर्क
कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल से प्राप्त सूचना के अनुसार 19 जून से फल्गु नदी के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा हो रही है,
By MINTU KUMAR | June 20, 2025 11:00 PM
जहानाबाद नगर. कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल से प्राप्त सूचना के अनुसार 19 जून से फल्गु नदी के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा हो रही है, जिसके फलस्वरूप जिले में फल्गु नदी के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है. साथ ही झारखंड क्षेत्र में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण जिले की अन्य प्रमुख नदियों जैसे दरघा, मोरहर, बल्दईया, यमुने तथा इनसे जुड़े नहरों, पइनों में भी जलप्रवाह अत्यधिक होने की संभावना बनी हुई है. बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना के मद्देनजर सिंचाई प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले बियर, बराज, गेट्स के फाटकों को खोल दिया गया है, जिससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में जलप्रवाह तेज हो गया है, इसलिए आम नागरिकों से अपील किया गया है कि नदी, नहर, तालाब आदि के समीप अनावश्यक रूप से न जाएं.
बच्चों व पशुओं को जलस्रोतों के पास न जाने दें. किसी भी परिस्थिति में नदियों के शुरुआती पानी की अवस्था को देखते हुए नहाने या तैरने नहीं जाएं, क्योंकि पानी के ऊपर से बढ़ने के दौरान जलस्तर में लगातार वृद्धि होते रहती है. जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित हो जाएं,
अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें. किसी भी आपात स्थिति में अपने नजदीकी अंचल कार्यालय, थानाध्यक्ष, अथवा पाली प्रभारी, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है. बाढ़ प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अनुमंडल स्तर पर वरीय पदाधिकारी राहत कार्यों की तैयारियों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं. साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .