Jehanabad : छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर में 25 अप्रैल को बबलू कुमार नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

By MINTU KUMAR | May 31, 2025 11:08 PM
an image

जहानाबाद नगर. जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर में 25 अप्रैल को बबलू कुमार नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बबलू उस वक्त लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रहा था. पुलिस ने इस मामले का उद्वेदन करते हुए इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक कट्टा, एक कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में परसबिगहा थाना क्षेत्र के भौर विगहा निवासी राहुल कुमार, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के तरहुआ निवासी डब्लू कुमार व मेलारोड टेहटा निवासी सुजीत कुमार शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि अंधविश्वास के चलते पड़ोसी ने जादू-टोना का शक कर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच में जो बात सामने आयी, वह हैरान करने वाली थी. इस हत्याकांड के पीछे का कारण अंधविश्वास और जादू-टोना था. पुलिस को पता चला कि मृतक के पड़ोसी योगेंद्र उर्फ मंझला यादव ने इस हत्या की साजिश रची थी. मंझला के पुत्र का कुछ समय पूर्व मौत हो गयी थी, उसे शक था कि मृतक की मां ने जादू-टोना करके उसके बेटे की जान ली है. इसी गुस्से और जलन में उसने बबलू की हत्या की योजना बनायी. मंझला ने तहरुआ गांव के डब्लू कुमार से संपर्क किया, जिसने टेहटा के राहुल कुमार को इस काम के लिए तैयार किया. राहुल ने हत्या के लिए तीन लाख रुपये की मांग की, और सौदा तय हो गया. इसके बाद राहुल और सुजीत कुमार ने धनकौल के पास बबलू को गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया, लेकिन एक अपराधी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.इस हत्याकांड का उद्वेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने बताया कि टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा. टीम में एसडीपीओ 2 संजीव कुमार, ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष मखदुमपुर ओमप्रकाश,थानाध्यक्ष, उमता-धरनई, पुअनि शैलेश कुमार साह, सुनील कुमार तिवारी, जॉन मरांडी, चंदा रानी, तकनीकी शाखा जहानाबाद की टीम शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version