कलेर . प्रखंड क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान अफसाना खातून उर्फ मुन्नी पति मकसूद खां गांव कलेर के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां बिना किसी विशेषज्ञता के इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान महिला को खून और सलाइन चढ़ाया गया, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गयी. कुछ ही देर में अफसाना की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मौत की जानकारी छुपाते हुए कहा कि मरीज को पटना रेफर किया जा रहा है और फिर मौके से फरार हो गया. उसके साथ क्लिनिक में मौजूद अन्य लोग भी वहां से भाग निकले. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने कलेर थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है. घटना के बाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरा आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कलेर में कई अवैध निजी अस्पताल और झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी लाइसेंस या योग्यता के इलाज कर रहे हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है. कलेर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्हें अंतिम संस्कार के बाद थाने आकर आवेदन देने को कहा गया है, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें