Jehanabad : महाधरना में शामिल होने के लिए चला जनसंपर्क अभियान

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के द्वारा करपी व वंशी प्रखंडों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. गांव गांव में घूम कर रविवार को हमीद नगर पुनपुन परियोजना पर आयोजित महाधरना में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.

By MINTU KUMAR | June 25, 2025 10:28 PM
feature

करपी. भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के द्वारा करपी व वंशी प्रखंडों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. गांव गांव में घूम कर रविवार को हमीद नगर पुनपुन परियोजना पर आयोजित महाधरना में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा हमिद नगर पुनपुन परियोजना का जो नक्शा बनाया गया था उस नक्शा को बदल दिया गया। जिसके फल स्वरुप करपी ,बंसी, कुर्था प्रखंड के गांवों की सिंचाई नहीं हो पायेगी. अमर शहीद जगदेव प्रसाद के द्वारा जो नक्शा बनाया गया था इस नक्शा के अनुसार इस परियोजना को लागू करने के लिए रविवार को हमीद नगर पुनपुन परियोजना स्थल पर महा धरना का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि बड़ी संख्या में लोग महाधरना में शामिल होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें. यह परियोजना इस क्षेत्र के लिए काफी लाभदायक है. पुराने नक्शा के आधार पर अगर इस परियोजना का निर्माण नहीं करवाया गया तो इस क्षेत्र के जमीन की सिंचाई नहीं हो पायेगी. इन्होंने घोषणा किया कि अगर मैं विधानसभा में गया, तो पहली बैठक में हमीद नगर पुनपुन परियोजना को पुराने नक्शा के आधार पर लागू करवाने की मांग करूंगा. अगर मांग नहीं मानी गयी, तो आत्मदाह करूंगा. इन्होंने कहा कि अमर शहीद जयदेव प्रसाद कहां करते थे की पुनपुन में बांध बंधवाएंगे, मछली भात खिलाएंगे. इस परियोजना को पुराने स्वरूप में सरकार को लागू करना ही होगा. इसलिए बड़ी संख्या में महा धरना में शामिल होने हमीद नगर चलें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version