Jehanabad : ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार व फाइलेरिया की दी गयी जानकारी

रेफरल अस्पताल मखदुमपुर के सभागार में कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया और इन बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

By MINTU KUMAR | June 25, 2025 10:45 PM
feature

जहानाबाद नगर.

रेफरल अस्पताल मखदुमपुर के सभागार में कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया और इन बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभात कुमार अखोरी ने कार्यक्रम में विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिससे ग्रामीण चिकित्सकों को इन बीमारियों के बारे में गहराई से समझने में मदद मिली. उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने इस प्रशिक्षण को और भी प्रभावी बनाया. यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसने कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन के प्रयासों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई, जिसमें सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया. चिकित्सकों को इन बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार और फाइलेरिया के बारे में जागरूक करना और उन्हें इन बीमारियों के निदान, उपचार और रोकथाम में सक्षम बनाना है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में इन बीमारियों के प्रसार को कम करने में मदद मिलेगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी. कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने ग्रामीण चिकित्सकों को इन बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और उन्हें इनके निदान, उपचार और रोकथाम में सक्षम बनाया. इससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और इन बीमारियों के प्रसार को कम करने में मदद मिलेगी.

पीरामल फाउंडेशन के विनोद कुमार सिंह एवं हरेराम राय ने एक्टिव केश मैनेजमेंट, हाइड्रोसिल सर्जरी, विकलांग प्रमाणपत्र तथा एमडीए राउंड के दौरान दवा का कंजंप्शन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में सहयोगी संस्था सिफार से पल्लवी उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version