रतनी/मखदुमपुर. शकूराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से छापेमारी कर छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि कखौरा गांव में छापेमारी कर कुर्की जप्ती वारंटी शशि भूषण कुमार को गिरफ्तार किया है, वही सैदीचक गांव में छापेमारी कर वारंटी बृजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. वही पांच शराबी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फौलादपुर गांव से नीरज कुमार धनगामा गांव निवासी अनुज कुमार सिकंदरपुर से विजय मांझी झरखा से रूदन शर्मा सहित पांच लोगों को शराब पीने के आरोप में घर के परिजनों को द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें