जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला में बंटवारा विवाद में सौतेले बेटे ने मां को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में मंजू देवी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 11 जून को मेरा सौतेला लड़का अठग चौधरी घर के बंटवारे को लेकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा व मुझे घर से बाहर भगाने लगा. जब मैं विरोध किया तो अरुण कुमार, अमृता देवी, लक्ष्मीनिया देवी, लालती देवी जो श्याम नगर के रहने वाले हैं, सभी लोगों ने मिलकर लाठी डंडे और ईंट से मारने लगे, जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गयी. जाने के क्रम में विरोधी पक्ष के लोगों ने मेरे कान की बाली छीन लिया. हो- हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे, मुझे बचाया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनका कोई संतान नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें