Jehanabad : ओवरलोडिंग व नियम उल्लंघन पर करें कार्रवाई : डीएम

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही, और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं ठोस निर्देश जारी किए गए.

By MINTU KUMAR | May 31, 2025 11:24 PM
an image

जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही, और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं ठोस निर्देश जारी किए गए. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग एवं नगर परिषद संयुक्त रूप से विशेष ड्राइव चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ओवरलोडिंग, अवैध बालू, गिट्टी वाहन, और शराब सेवन जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जुर्माना वसूली की जाए. डीएम ने सभी ऑटो चालकों से अपील की कि वे अपने निर्धारित रूट व ऑटो स्टैंड से ही वाहन चलाएं. यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे केवल निर्धारित स्टैंड से ही ऑटो लें, अन्यथा वे भी प्रशासनिक कार्रवाई के पात्र हो सकते हैं. राजाबाजार अंडरपास जलजमाव. नगर परिषद द्वारा सुबह-शाम सक्शन मशीन से जल निकासी कराई जा रही है. अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने, पोल शिफ्टिंग एवं वन विभाग से अनुमति के बाद काको मोड़ पर गोलंबर का निर्माण शुरू होगा. नगर परिषद को डीएफओ से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. हिट एंड रन प्रकरण में लंबित मामलों को भुगतान के लिए जीआइसी को भेजने का निर्देश दिया गया. स्पीड ब्रेकर हटाना के संबंध में बताया गया कि एनएच 110 पर ग्रामीणों द्वारा बनाए गए अनधिकृत स्पीड ब्रेकर हटाये गये हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version