मखदुमपुर. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर टेहटा थाना की पुलिस ने टेहटा एनएच 22 से भारी मात्रा में अंग्रजी शराब बरामद किया है. मंगलवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया के एसपी के निर्देश पर टेहटा बाईपास पर शराब की तस्करी को लेकर वाहन जांच की जा रही थी जिसमें एक फोर्ड कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि कार से लगभग 453 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. साथ ही कार में सवार भोला कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि भोला कुमार पटना जिले के बाईपास थाना अंतर्गत मरचा- मरची का रहने वाला बताया जा रहा है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं अंग्रेजी शराब तथा कार को बरामद कर थाना लाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें