काको. ज्ञानीबिगहा गांव में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के ही एक कुएं में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया. शव की पहचान गांव के 40 वर्षीय अजीत कुमार के रूप में हुई है, जो मंगलवार की रात से ही लापता थे. परिजनों के अनुसार अजीत मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वे लौटकर नहीं आए. परिवारवालों ने काफी खोजबीन की, मगर उनका कुछ पता नहीं चला. बुधवार की दोपहर किसी ग्रामीण ने उनके घर के समीप स्थित एक पुराने कुएं में शव को तैरते देखा, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें