जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के समीप संचालित एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक में पूर्व के रहे एक सहकर्मी समेत कई लोगों पर साजिश के तहत हल्ला-हंगामा व मारपीट करने का आरोप लगाया है. कैमूर जिले के करमचंट थाना अंतर्गत वसनी गांव के रहने वाले शाखा प्रबंधक विकास पांडेय ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में निजी बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर हैं. 28 जून को रिंकू देवी पति ने हमें फोन किया कि आप आइएगा, तभी पैसा देंगे. किसी स्टाफ को नहीं देंगे. इसके बाद में खुद गया. रिंकू देवी के दरवाजे पर पति मनीष कुमार के अलावा चार-पांच लोग और थे जिसमें एक व्यक्ति को मैं पहचानता हूं लेकिन उनका नाम मालूम नहीं है. वह मेरे बैंक के विनय कुमार का आदमी है. चेहरा देखकर पहचान सकते हैं. विनय कुमार द्वारा साजिश करके गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार कराया गया है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि उसके सभी व्यक्ति मेरे शाखा प्रबंधक के सहकर्मी के साथ गाली-गलौज, झगड़ा, लाठी-डंडे से मारपीट किया. मारपीट खाते देख किसी तरह अपनी जान बचाकर निकला और डायल 112 को सूचना दी.
संबंधित खबर
और खबरें