Jehanabad : गृहस्वामी को बंधक बना 11 लाख रुपये नकद व जेवरात की लूट

विशुनगंज थाना क्षेत्र के तिलकई गांव में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. इस बाबत मंगलवार की सुबह गृहस्वामी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि वे चार भाई हैं और एक बहन हैं.

By MINTU KUMAR | June 24, 2025 10:12 PM
feature

मखदुमपुर.

विशुनगंज थाना क्षेत्र के तिलकई गांव में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. इस बाबत मंगलवार की सुबह गृहस्वामी शिशुपाल शर्मा ने बताया कि वे चार भाई हैं और एक बहन हैं.

वहीं चारों भाई जॉब में रहने के कारण बाहर रहते हैं. घर पर बहन ही रहती है, जो गांव में ही शिक्षिका के रूप में कार्य करती है. वहीं सोमवार की रात अज्ञात बदमाश आये और हमारे दोनों पैर-हाथ को बांध दिए, मुंह पर पट्टी बांध दिया व आंख में भी टेप लगा दिया. घर में रखे 11 लाख रुपये के करीब नकद, सोने-चांदी के जेवरात व कपड़ा ले भागा. उन्होंने बताया कि हम लोग सभी भाइयों का बंटवारा हुआ है, जिसमें भाई लोग का घर बहन उषा देवी बनवा रही है. घर की ढलाई होनी थी. घर बनवाने के लिए बहन के पास सात लाख रुपये कैश रखा हुआ था. वहीं एक रिश्तेदार का भी चार लाख रुपये कैश घर पर ही रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर 112 नंबर पुलिस सहायता वाहन गांव पहुंची व मामले की जानकारी लिया. थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटे हैं. खोजी कुत्ते को भी लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version