जहानाबाद सदर
. शहर के राजाबाजार स्थित बाजार समिति के परिसर में संचालित फल मंडी इन दिनों काफी गुलजार हो रहा है. शादी-विवाह के लग्न की वजह से फल मंडी में फलों की खरीदारी करने के लिए सुबह होते ही काफी संख्या में लोग पहुंच जा रहे हैं. वहीं फलों के राजा आम का सीजन रहने की वजह से आम की खरीदारी करने के लिए फल मंडी में लोगों की भीड़ जमा रहती है. बाजार समिति परिसर में आम का रेट लगा रहता है और लोग आते ही खरीदारी करते हैं. आम का रेट लगे रहने के कारण आम की खुशबू से पूरा परिसर महक रही है. वहीं लीची का भी सीजन रहने की वजह से लीची से भी फल मंडी पटा हुआ है और लोग खरीदारी कर रहे हैं. ज्ञात हो कि अभी आम का सीजन चल रहा है. आम फल का राजा है, इसलिए प्राय: सभी लोग आम की खरीदारी कर रहे हैं. ऊपर से शादी-विवाह के लग्न रहने की वजह से फलों की बिक्री और भी अधिक बढ़ गई है, जिसकी वजह से फल मंडी इन दिनों गुलजार हो रहा है. सुबह होते ही भारी संख्या में लोग फलों की खरीदारी करने के लिए फल मंडी पहुंच जा रहे हैं और मोल- भाव करने के बाद फलों की खरीदारी कर रहे हैं.
लाखों का हो रहा है कारोबार : फल मंडी में इन दिनों लाखों का कारोबार हो रहा है. शादी-विवाह के लग्न तथा आम एवं लीची का सीजन रहने की वजह से भारी संख्या में बाहर से फल बाजार समिति में आ रहा है. लगभग 10 से 12 ट्रक फल की खपत फल मंडी में रोजाना हो रही है. रात्रि होते-होते दर्जन भर फल लदा हुआ ट्रक परिसर में पहुंच जा रही है और उसे फल विक्रेता रात में ही ट्रक से अनलोड कर सुबह अपने-अपने दुकान के आगे सजा दे रहे हैं और जैसे ही सुबह होता है, लोग फलों की खरीदारी करने के लिए फल मंडी पहुंच जा रहे हैं. फल मंडी में फलों की बिक्री इन दिनों काफी बढ़ी हुई है. यही वजह है कि रोजाना 15 से 20 लाख रुपये के फलों की बिक्री हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है