जहानाबाद नगर. दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र व यूडीआइडी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित की जा रही है. यह बैठकें अब सप्ताह में तीन दिन रोस्टर के अनुसार निम्न स्थानों पर होंगी. प्रत्येक मंगलवार को मखदुमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रत्येक गुरुवार को सदर अस्पताल, जहानाबाद, प्रत्येक शनिवार को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. इस आयोजन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र दिव्यांगजन प्रमाणीकरण से वंचित न रहे एवं सभी को केंद्र सरकार की यूडीआइडी योजना का लाभ समय पर मिल सके. डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा सभी बीडीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराएं. सभी जनप्रतिनिधि, विकास मित्र व सहायिकाएं यह सुनिश्चित करें कि छूटे हुए दिव्यांगजनों को इस अभियान की जानकारी मिले और वे समय पर मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होकर अपना प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड बनवाएं.
संबंधित खबर
और खबरें