हुलासगंज. एसपी के निर्देश पर हुलासगंज थाना क्षेत्र में फरार चल रहे अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को दो अहम सफलताएं हाथ लगी हैं. थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान भगवानपुर गांव से मोहित रविदास को शराब के नशे में उपद्रव मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शांति भंग करने वाले मोहित को हिरासत में ले लिया. वहीं सूरजपुर गांव से करीब दो महीने पुराने मामले में वांछित अभियुक्त सरोज दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की नजर उस पर लंबे समय से थी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया. इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें