जहानाबाद सदर. डीएम के निर्देश के बाद भी अभी तक जिले के रतनी प्रखंड के अंतर्गत नोआवां गांव में जलाशय को अभी तक अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. विदित हो कि गांव के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा गांव से निकलने वाली पइन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी वजह से लोगों को खेतों में सिंचाई करने में परेशानी होती है. जलाशय के अतिक्रमण की वजह से किसानों को खेतीबाड़ी करने में काफी परेशानी होती है जिसको लेकर सभी ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन डीएम को दिया गया था. इस मामले में रतनी फरीदपुर के सीओ द्वारा आवेदन के आलोक में जलाशय की मापी भी कराया गया था. 180 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस भी भेजा गया था लेकिन 8 महीने पहले ही नोटिस भेजने के बाद दूसरा नोटिस नहीं भेजा गया था जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी से मिल कर गुहार लगायी है जिसके बाद डीएम ने सीओ को शीघ्र ही जलाशय को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश के बाद सीओ द्वारा चिन्हित अतिक्रमणकारियों को दूसरा नोटिस भी भेजी है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें