जहानाबाद. कड़ौना थाने की पुलिस को देख मोटरसाइकिल से शराब की खेप लेकर जहानाबाद की ओर आ रहे तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया. पुलिस को शक होने पर जब मोटरसाइकिल पर लदे बोरे की तलाशी ली तो पता चला कि उसमें शराब है. थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि पुलिस सड़क पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी. इसी क्रम में दूर से ही पुलिस की गाड़ी देखकर संदिग्ध सड़क किनारे बाइक खड़ी कर फरार हो गया. शक होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि बोरे में शराब है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना लाई है एवं तस्कर की पहचान करने में जुटी है. बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें