जहानाबाद सदर. भाकपा-माले का दो दिवसीय 13वां जिला सम्मेलन संपन्न हो गया. सम्मेलन में प्रथम दिन पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के साथ-साथ पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं मिथिलांचल के प्रभारी व अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा उपस्थित रहे. सम्मेलन के दूसरे सत्र की शुरुआत होते ही अनिवार्य कार्य से उक्त दोनों राष्ट्रीय नेता को बाहर जाना था. शेष समय में पार्टी के पर्यवेक्षक निरंजन पासवान जो पार्टी राज्य राज्य स्थायी समिति के सदस्य हैं. पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य और मगध जोन के प्रभारी अमर जी भी पूरे सम्मेलन में उपस्थित रहे व समय-समय पर मगध जोन के प्रभारी ने सम्मेलन को दिशा निर्देश करते रहे. सम्मेलन में चयनित प्रतिनिधि 178 उपस्थित थे जिसमें 23 महिला भी उपस्थित रहे. दूसरे सत्र की शुरुआत अध्यक्ष मंडल के चुनाव के बाद शुरू की गयी. अध्यक्ष मंडल में रेणु देवी, अरुण विंद, विनोद कुमार भारती तथा रामाधार सिंह के अलावे सम्मेलन में साथियों के जो सुझाव सलाह जो आए, उसे लिपिबद्ध करने के लिए उदय कुमार एवं वेंकटेश शर्मा चुने गये.
संबंधित खबर
और खबरें