Jehanabad : घोसी में महिला से 2.82 लाख की छिनतई, बदमाश गिरफ्तार

सुजातपुर गांव की एक महिला से 2 लाख 82 हजार रुपये की दिनदहाड़े छिनतई होने के पांच मिनट के अंदर लूटे पैसे को बरामद कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुजातपुर गांव निवासी रविशंकर कुमार की पत्नी संजू देवी सोमवार को स्टेट बैंक घोसी से दो लाख 82 हजार रुपये निकाल कर अपने परिवार के साथ बाइक से घोसी बाजार गया था.

By MINTU KUMAR | June 16, 2025 11:18 PM
feature

घोसी. सुजातपुर गांव की एक महिला से 2 लाख 82 हजार रुपये की दिनदहाड़े छिनतई होने के पांच मिनट के अंदर लूटे पैसे को बरामद कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सुजातपुर गांव निवासी रविशंकर कुमार की पत्नी संजू देवी सोमवार को स्टेट बैंक घोसी से दो लाख 82 हजार रुपये निकाल कर अपने परिवार के साथ बाइक से घोसी बाजार गया था. बाइक पर बैठ कर बाजार से वापस आने के क्रम में थाना से 200 गज उत्तर बदमाश ने महिला के हाथ से झोला छीन कर लुटेरे अपाची बाइक से दक्षिण दिशा की ओर भाग रहे थे तभी एक बाइक से थाना के गेट के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गया जिसमें बदमाश की बाइक गिर गयी. इसके बाद बदमाश ने बाइक छोड़ भागने लगे जिसमें एक लुटरे भागने में सफल रहा. वहीं एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. देखते ही देखते भीड़ जुट गया और बदमाश को जम कर धुनाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. बदमाश की धुनाई से जख्मी लुटेरे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया जहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं इस सिलसिले में पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत की है. लुटेरे की अपाची बाइक पुलिस ने घटनास्थल से जब्त कर लिया है. घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version