वंशी. सोमवार की देर शाम आई आंधी-पानी में ताड़ के पेड़ का सहारा लेना पड़ा महंगा, तीन लोग व्रजपात से घायल हो गये. घटना मुरारी-अमीनाबाद की है जहां अमीनाबाद निवासी रजाक अंसारी, शलामत अंसारी तथा गालिब अंसारी गांव स्थित घने ताड़ के पेड़ के पास बारिश होने पर रुक गये. आंधी-पानी से बचने के लिए ताड़ का पेड़ का सहारा तो लिया लेकिन गरज के साथ एकाएक व्रजपात हुई जो उसी ताड़ के पेड़ पर गिरा जिससे ये तीनों को अपने आगोश में ले लिया. तीनों लोग एकाएक जमीन पर गिर कर लोटने लगे. वहीं दो लोग बेहोश हो गये. गनीमत थी कि कुछ दूरी पर गांव के ही लोग पानी से बचने के लिए रुके हुए थे. व्रजपात की आवाज़ सुन लोग सन्न रह गये. जैसे ही ताड़ में पेड़ पर आग दिखाई दी, तो ग्रामीण समझ गये कि यहीं ठनका गिरा है. अकारण भय से ग्रामीण जैसे ही आगे बढ़े तो देखा कि तीन लोग छटपटा रहे हैं. शोरगुल किया तो गांव से ग्रामीण पहुंचे, दो लोग बेहोश थे. जबकि एक होश में थे लेकिन बोल नहीं पा रहे थे. आनन-फानन में तीनों को गांव में लाकर निजी चिकित्सक से इलाज के लिए भर्ती करवाया. चिकित्सक ने काफी प्रयास कर तीनों की जान बचायी. चिकित्सक ने बताया कि अभी सभी लोग खतरे से बाहर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें