जहानाबाद सदर. अरवल- जहानाबाद मुख्य मार्ग पर शहर के राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क के टूटे हुए ढलाई की स्थिति दिन- प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. बारिश होने के बाद रेलवे अंडरपास की स्थिति और भी भयावह होती जा रही है. अंडरपास के नीचे सड़क यहां- वहां टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है. बारिश होने के बाद रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास के नीचे पानी जमा हो गया है, जिसकी वजह से रेलवे अंडरपास काफी खतरनाक बन गया है. खासकर ऑटो चालक एवं दो पहिया चालकों के लिए जानलेवा बन गया है. बारिश के बाद अंडरपास के नीचे सड़क के टूटे हुए ढलाई में पानी जमा है, जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चालकों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता है. परिणामस्वरुप पानी की वजह से गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं. वहीं जब रेलवे अंडरपास के नीचे पानी जमा हो जाती है, बारिश होने के बाद तब रेलवे अंडरपास के दोनों ओर भयंकर जाम लग जाता है. छोटे-छोटे वाहनों का परिचालन बिल्कुल ही बंद हो जाती है. वहीं बड़े वाहनों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है. लवे अंडरपास के नीचे टूटे ढलाई की मरम्मत के लिए विगत 3 साल से स्थानीय लोगों द्वारा गुहार लगाई जा रही है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. परिणामस्वरूप दिन- प्रतिदिन रेलवे अंडरपास के टूटे हुए सड़क और भी भयंकर होता जा रहा है. नेशनल हाईवे द्वारा इस दिशा में अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. जबकि रेलवे अंडरपास के नीचे टूटे हुए सड़क की ढलाई कार्य के लिए टेंडर भी निकल चुका था और संवेदक भी अलॉट कर दिया गया था लेकिन मामला उच्च न्यायालय में चले जाने से पेंडिंग हो गया था, लेकिन उच्च न्यायालय से भी मामला समाप्त होने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिसकी वजह से लोगों की परेशानी दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें