जहानाबाद. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुकनाबिगहा टोला गंगाबिगहा में बीती रात गाना बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद में बारात पार्टी एवं ग्रामीणों के बीच गाली-गलौज के बाद जमकर ईंट, पत्थर व लाठी-डंडे चले. मारपीट की घटना में सुकनाबिगहा के रहने वाले दूल्हे के पिता धर्मेंद्र पासवान समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. मारपीट की घटना को लेकर धर्मेंद्र पासवान ने एससी-एसटी थाने में विरोधी पक्ष के सुरेंद्र यादव के पुत्र सुनील यादव समेत 16 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि रविवार की शाम उनके बेटे की बारात सुकनाबिगहा से नंदनपुरा जा रही थी. घर से बारात निकलने में विलंब हो गया था. करीब 7:30 बजे शाम में बारात घर से निकला था. बस रोड पर खड़ी थी. बारात के बाकी लोग पैदल मुख्य सड़क पर चले गये थे. जब लड़का का गाड़ी डीजे के साथ में रोड पर पहुंचा, तो गंगाबिगहा के सुनील यादव समेत यादव टोला के कई लोग डीजे को रोक दिया और पसंदीदा गाना बजाने का दबाव बनाने लगे. युवकों के कहने पर एक-दो गाना बजा भी दिया. बारात लेट होने की वजह से हमने डीजे को आगे बढ़ाने को कहा लेकिन दबंगों ने बलपूर्वक डीजे को बढ़ाने से रोक दिया और गाना बजाने का दबाव बनाने लगे. इसी बात को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुई और फिर बारात निकालने के क्रम में डीजे पर गाना बजाने से मना किया तो विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब गाली देने से मना किया तो पास में एक घर से लाठी-डंडे निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें बारात पार्टी के कई लोग जख्मी हो गये. एससी-एसटी के थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें