घोसी. गिंजी गांव में सोमवार को आम तोड़ने के विवाद में चाचा ने भतीजा को भाला से मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी भतीजा संतोष कुमार ने बताया कि मैं आम तोड़ रहा था तभी मेरे चाचा अचानक भाला लेकर आये और भाला से मारकर जख्मी कर दिया. भाला पेट में लगा है. जख्मी ने बताया कि संयोगवश मैं भाला को अपने हाथ से पकड़ लिया जिससे मेरी जान बच गयी. जख्मी व्यक्ति ने बताया कि चाचा ने हमारे ऊपर भाला से जानलेवा हमला कर दिये हैं लेकिन संयोगवश मैं अपने हाथ से भाला को पकड़ लिया जिससे मेरा पेट पूरा भाला नहीं घुस सका. उन्होंने बताया कि अगर मैं अपने हाथ से भाला को नहीं पकड़ते तो मेरी जान चली जाती. जख्मी व्यक्ति प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने पर आया हुआ है. जख्मी का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें