जहानाबाद . नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा बगीचा मुहल्ले में शराब के धंधे में शामिल लोगों को शराब बेचने से मना करने पर घर में घुसकर मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में दयानंद दास ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गये थे. मुहल्ले में कुछ लोग शराब बेचने का धंधा करते हैं. कुछ लोग उसे शराब खरीद कर पी रहे थे जिसे लेकर उनकी बेटी वीणा कुमारी ने शराब बेचने वाले मुहल्ले के लोगों से इस मुहल्ले में शराब नहीं बेचने का अनुरोध किया. इस बात को लेकर वे लोग खफा हो गये और उन लोगों ने घर में घुसकर उनकी बेटी वीणा कुमारी और पत्नी प्रभा देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें