Jehanabad : जहां बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार…

जहां बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार... इसी सशक्त संकल्प के साथ राजद नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में सोहरैया पंचायत के सोहरैया गांव में माई-बहिन के साथ गांव-गांव चौपाल का सफल आयोजन हुआ.

By MINTU KUMAR | May 31, 2025 11:23 PM
an image

जहानाबाद.

जहां बोलेगी नारी, वहीं से बदलेगा बिहार… इसी सशक्त संकल्प के साथ राजद नेत्री आभा रानी के नेतृत्व में सोहरैया पंचायत के सोहरैया गांव में माई-बहिन के साथ गांव-गांव चौपाल का सफल आयोजन हुआ. भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में गांव की माताओं, बहनों और बेटियों ने इस चौपाल में शिरकत की और अपनी पीड़ा व समस्याओं को बेझिझक आभा रानी के समक्ष रखा. उनकी हर बात ने एक ही कटु सच्चाई को उजागर किया कि सरकार जमीन पर नाकाम है और कई महिलाएं आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित व हाशिए पर है. एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर बताया कि वह आज भी खपड़े के कच्चे घर में रहती हैं और बरसात आते ही डर के मारे रातें जागकर काटती हैं. कई महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है. कई बुजुर्ग महिलाओं ने पेंशन न मिलने की शिकायत की. गांव में शौचालय, साफ पीने के पानी, और समुचित नाली-व्यवस्था का अभाव है. महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि वोट लेते हैं सब, लेकिन लौटकर कोई नहीं आता. एक दिव्यांग महिला ने बताया कि वो और उसके पति वर्षों से सरकारी ट्राइसाइकिल की बाट जोह रहे हैं, ताकि उनकी आवाजाही कुछ आसान हो सके. इसके साथ ही स्थानीय देवी स्थान तक जाने के लिए न तो कोई पक्की सड़क है और न ही वहां पीने के पानी के लिए कोई चापाकल होने की समस्या कई महिलाओं द्वारा उठाई गई. आभा रानी ने राजद के नेता तेजस्वी यादव की दूरदर्शी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि तेजस्वी जी का स्पष्ट संकल्प है कि हर महिला के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह जाये, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन 1500 रुपये हो, हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री मिले और बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले, यही असली न्याय है, यही असली विकास है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर गैस सिलेंडर की कीमतें आधी की जाएंगी, जिससे महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी. अंत में रानी ने स्पष्ट किया कि ये चौपाल सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं, क्रांति की शुरुआत है. अगर सरकार सोई है, तो अब हमारी आवाज़ उसे जगाएगी. आने वाला वक्त महिलाओं का है और उनकी ताकत से ही बिहार बदलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version