Jehanabad : बिना हेलमेट चालक भर रहे फर्राटे, दुर्घटनाओं में गंवा रहे जिंदगी

ट्रैफिक के दबाव को झेलती सड़कों पर सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं में जिंदगी गंवा रहे हैं. कानून के बावजूद हेलमेट से बनी दूरी दो पहिया वाहन सवारों की मौत की बड़ी वजह बन गयी है.

By MINTU KUMAR | June 3, 2025 10:38 PM
feature

जहानाबाद नगर.

ट्रैफिक के दबाव को झेलती सड़कों पर सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं में जिंदगी गंवा रहे हैं. कानून के बावजूद हेलमेट से बनी दूरी दो पहिया वाहन सवारों की मौत की बड़ी वजह बन गयी है. जिले में कई बाइक सवार हादसों की भेंट चढ़ चुके हैं. हालांकि इन हादसों के बाद भी वे सबक नहीं ले रहे और बिना हेलमेट के ही सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं. सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के जिले में बढ़ती मौतों पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. केंद्रीय मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा 129 के तहत दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. वर्ष 2016 में नियमावली में संशोधन कर बाइक, स्कूटर या मोपेड पर पीछे बैठी सवारी को भी हेलमेट प्रयोग करना होगा. कानून के बावजूद टू-व्हीलर चालक हेलमेट के इस्तेमाल से बेपरवाह हैं. ऐसे में बाइक और स्कूटी के पीछे बैठी सवारी से हेलमेट लगाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? सड़कों पर यातायात का बोझ हर दिन बढ़ रहा है. जिले से जुड़े हाइवे और राजमार्ग पर आये दिन दो पहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटना में अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं, फिर भी लोग हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझते. चाहे शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह बिना हेलमेट प्रयोग किये दो पहिया वाहन चालक सड़कों पर फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं. जिले में 20 प्रतिशत से अधिक ऐसे बाइक सवार हैं जो बिना हेलमेट के ही अपनी दो पहिया चलाते देखे जा रहे हैं. चिंताजनक यह है कि टू-व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग आम है. बच्चों के साथ दंपती एक ही बाइक पर सवार दिखाई देते हैं. वाहन चालकों पर सख्ती के लिए प्रशासन के उठाये गये कदम भी नाकाफी साबित हुए हैं. सभी पेट्रोल पंपों पर सिर्फ स्लोगन लगे रह गये हैं. स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच टू-व्हीलर का क्रेज सबसे ज्यादा है. जो स्टूडेंट्स गांव से शहर के कॉलेजों में आते हैं, वो अधिकतर बाइकों पर सवार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version