कलेर . राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर अवस्थित पहलेजा महेंदिया स्थित श्री वैष्णो देवी गुफा में प्राण प्रतिष्ठा और पांच दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने इसमें भाग लिया. पारंपरिक वेशभूषा, गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ श्रद्धालुओं ने पहलेजा गांव से कलश यात्रा शुरू की. यात्रा मधुश्रवां शिव मंदिर परिसर स्थित पवित्र पोखर तक पहुंची, वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरा गया. इसके बाद श्रद्धालु पुनः गुफा स्थल लौटे. महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लेकर पदयात्रा में शामिल हुईं. पूरे मार्ग में जय माता दी के जयघोष गूंजते रहे. घोड़े की हिनहिनाहट और बैंड-बाजे की धुन से वातावरण भक्तिरस में डूब गया. श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा क्षेत्र धार्मिक रंग में रंग गया. आयोजक पूर्व मुखिया एवं लोजपा नेत्री विमला कुमारी ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक चेतना को जगाने का माध्यम है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक एकता और धर्म के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करते हैं. यज्ञ महोत्सव के तहत प्रतिदिन प्रवचन सत्र होंगे. इनमें प्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री ति किशोरी जी भोपाल से पधारी हैं. वे श्रीमद् देवी भागवत और वैष्णव परंपरा से जुड़ी कथाएं सुनाकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान देंगी. उनके प्रवचन श्रद्धालुओं के मन, बुद्धि और आत्मा को धर्म से जोड़ने का कार्य करेंगे. यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक चेतना का केंद्र बन गया है. साथ ही स्थानीय लोगों के बीच भाईचारे, सहयोग और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती मिल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें