अल्पसंख्यकों के रहनुमा हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव : मो शहनबाज

राष्ट्रीय जनता दल जिला अकलियत कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को कारगिल चौक स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 15, 2025 8:44 PM
an image

जहानाबाद. राष्ट्रीय जनता दल जिला अकलियत कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को कारगिल चौक स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में कमेटी की भूमिका एवं जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे जिला प्रभारी सह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो शहनबाज अहमद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजद अल्पसंख्यक और अकलियत का सच्चा हमदर्द है. अल्पसंख्यक हित के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव हमेशा चिंतित रहते हैं. हमलोग चट्टानी एकता के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भाजपा सरकार ने जिस तरह बल्फ बोर्ड कानून लागू किया और नीतीश कुमार सहित कई दलों के नेताओं ने इसका समर्थन किया. इससे साफ जाहिर होता है कि एनडीए की सरकार अल्पसंख्यकों के हितों को कुचलना चाहती है. ये लोग सिर्फ और सिर्फ नफरत की राजनीत करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव अल्पसंख्यकों के मसीहा के रूप में खड़ा हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी एकजुट रहें और आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को गद्दी से उखाड़ फेंके. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यासरार खां उर्फ फतो खां ने की. बैठक में जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधानमहासचिव परमहंस राय, मो आसिफ इकबाल, मो शाकिब हसनैन, मो शहनबाज सोनू, मो कामिल अख्तर, मो साहिन तारिक, खुर्शीद अहमद, नफीस अहमद, मो असगर अली, आमीर आलम, रिजवान अहमद, मो अफसर, मो असलम, मो मुस्तफा, कोमल पासवान, सुमन सिद्धार्थ सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version