कुर्था. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर कुर्था थाने में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित आमजनों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया निकालने वाले कमेटी के खलीफा लोग ताजिया निकालने के पूर्व लाइसेंस लेना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग एवं खलीफा लोगों से अपील किया कि कोई भी ताजिया का जुलूस बिना अनुज्ञप्ति के नहीं निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान पूरी तरह से शांति-व्यवस्था बहाल रहेगी, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, जुलूस के दौरान धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया जायेगा, जुलूस अपने तय रूट के अनुसार ही जाएगी और लौटेगी, रूट में किसी तरह की फेर-बदल करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन संकल्पित है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. मुहर्रम के जुलूस में ढोल बजाने के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी
संबंधित खबर
और खबरें