मुहर्रम में ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य : थानाध्यक्ष

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर कुर्था थाने में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 3, 2025 10:32 PM
feature

कुर्था. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर कुर्था थाने में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित आमजनों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया निकालने वाले कमेटी के खलीफा लोग ताजिया निकालने के पूर्व लाइसेंस लेना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग एवं खलीफा लोगों से अपील किया कि कोई भी ताजिया का जुलूस बिना अनुज्ञप्ति के नहीं निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान पूरी तरह से शांति-व्यवस्था बहाल रहेगी, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, जुलूस के दौरान धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया जायेगा, जुलूस अपने तय रूट के अनुसार ही जाएगी और लौटेगी, रूट में किसी तरह की फेर-बदल करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्व को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन संकल्पित है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. मुहर्रम के जुलूस में ढोल बजाने के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के काजीपुर टाली गांव में मुहर्रम में ढोल बजाने के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. बुधवार की देर शाम कल्पा थाना क्षेत्र के काजीपुर टाली गांव में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया था जिसमें लोग ढोल-बाजे के साथ अखाड़ा खेल रहे थे. इसी बीच काजीपुर टाली गांव के ही मजहर कुरैशी का ढोल फट गया. इसके बाद उसने जुलूस में शामिल अन्य लोगों से ढोल बजाने के लिए मांगा. इसी बात को लेकर मजहर कुरैशी और अन्य लोगों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी. विपक्षी लोगों ने पहले मजहर कुरैशी को मारपीट कर घायल किया. इसके बाद चाकू निकालकर वार कर दिया जिसके कारण मजहर कुरैशी चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जुलूस में शामिल उसके गांव के अन्य लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version