Jehanabad : माओवादियों ने पर्चा चिपका कर दवा दुकानदारों को दी धमकी

जिले में माओवादियों की सक्रियता से एक बार फिर दवा दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है. विगत दिनों कुछ ही दिनों के अंतराल पर मुख्यालय में माओवादियों ने लगातार दूसरी बार पर्चा चिपका कर पांच लाख की लेवी मांगी है.

By MINTU KUMAR | July 5, 2025 11:05 PM
feature

अरवल. जिले में माओवादियों की सक्रियता से एक बार फिर दवा दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है. विगत दिनों कुछ ही दिनों के अंतराल पर मुख्यालय में माओवादियों ने लगातार दूसरी बार पर्चा चिपका कर पांच लाख की लेवी मांगी है. शनिवार को एनएच 139 पर चिकित्सक शंकर कुमार के क्लिनिक के पास एक गुमटी पर पर्चा चिपकाया गया है. यहां माओवादियों ने पर्चा साटकर सभी दवा दुकानदारों को धमकी दी है. इससे पहले विगत 11 जून को भगत सिंह चौक पर भी इसी तरह का पर्चा चिपकाया गया था. लगातार दूसरी बार पर्चा सामने आने से शहर के दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. सभी दुकानदार डरे हुए हैं. शहर में भय का माहौल है. डीएसपी कृति कमल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व में चिपकाए गये पर्चा पर अंकित मोबाइल नंबर भी दूसरी बार की पर्चा में लिखा गया है जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी. जिला दवा दुकानदार संघ के अध्यक्ष ने कहा कि माओवादियों द्वारा बार-बार पर्चा साटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता साफ दिख रही है. अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है. लोगों ने सवाल उठाया कि पुलिस कब तक सिर्फ पर्चा बरामद कर जांच का भरोसा देती रहेगी. अब ठोस कार्रवाई जरूरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version