jehanabad news : नीमबिगहा में बंद घर से लाखों की चोरी

jehanabad news : शकुराबाद थाना क्षेत्र के नीमबिगहा गांव में बंद घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व कीमती कपड़े की चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी को जानकारी तब मिली, जब अपने पड़ोसी के एक लड़के को टंकी में पानी भरने के लिए छत पर जाने को कहा

By SHAILESH KUMAR | May 20, 2025 9:57 PM
an image

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के नीमबिगहा गांव में बंद घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व कीमती कपड़े की चोरी कर ली गयी. गृहस्वामी को जानकारी तब मिली, जब अपने पड़ोसी के एक लड़के को टंकी में पानी भरने के लिए छत पर जाने को कहा. उक्त लड़का मेन गेट के दरवाजा का ताला खोलने पहुंचा, तब उसकी कुंडी पहले से ही टूटा हुआ था. इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. इसके बाद आनन-फानन में गृहस्वामी सह सेना के जवान पंकज कुमार घर पहुंचे तो देखा कि सब कमरे का ताला टूटा हुआ है और गोदरेज का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना शकुराबाद थाने को दी. घटना की सूचना पाकर एफएसएल की टीम में शामिल एसआई ललित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और कई नमूने एकत्र किए. हालांकि खोजी कुत्ता बुलाने के लिए ग्रामीण अड़े रहे, लेकिन देर शाम तक खोजी कुत्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका. हालांकि गृहस्वामी ने बताया कि हम लोग सब परिवार बाहर रहते हैं. घर में ताला लगा हुआ था, कुछ दिन पहले मेरे घर में शादी थी. शादी के बाद घर बंद कर हम अपने ड्यूटी पर चले गए. जबकि अन्य परिजन भी बाहर रहते हैं, वहां चले गए. जब यहां आए तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है तथा कई सामान बिखरा पड़ा हुआ है. चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित दो लाख से अधिक के सामान की चोरी कर ली. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कई नमूने एकत्र किये हैं. आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version