Jehanabad : पोस्टऑफिस का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति की चोरी

प्रखंड में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मखदुमपुर थाना के सामने से पोस्टऑफिस में चोरों ने गेट का दरवाजा का ताला तोड़ ऑफिस से कई आवश्यक सामान ले भागे. वहीं चोरों ने पोस्टऑफिस के अंदर बड़े ही आराम से तिजोरी को भी तोड़ना चाहा लेकिन तिजोरी नहीं टूट पाया.

By MINTU KUMAR | July 7, 2025 10:55 PM
feature

मखदुमपुर. प्रखंड में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मखदुमपुर थाना के सामने से पोस्टऑफिस में चोरों ने गेट का दरवाजा का ताला तोड़ ऑफिस से कई आवश्यक सामान ले भागे. वहीं चोरों ने पोस्टऑफिस के अंदर बड़े ही आराम से तिजोरी को भी तोड़ना चाहा लेकिन तिजोरी नहीं टूट पाया. इस बाबत सोमवार की दोपहर मखदुमपुर डाकघर के उप डाकपाल अर्जुन राम ने बताया कि शनिवार की शाम कार्यालय को बंद कर गया था. सोमवार को जब कार्यालय आया तो मेन गेट का ताला टूटा देख भौचक रह गये. उसके बाद जब अंदर गया तो देखा नेटवर्किंग का राउटर गायब है. वहीं तिजोरी में भी छेनी लगा हुआ है. साथ ही कई ईंट के टुकड़े भी गिरे पड़े हैं. इस बाबत स्थानीय थाने की सूचना दे दी गयी है. साथ ही विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राउटर गायब होने से कार्यालय का कार्य बाधित है. जब तक राउटर नहीं लग पायेगा तब तक कार्यालय भी बाधित रहेगी. बताते चलें कि मखदुमपुर थाने के सामने पोस्ट ऑफिस का कार्यालय है जहां अज्ञात चोरों ने बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया है व लाखों रुपये की तकनीकी सामान ले भागे हैं. वहीं चोरी की बढ़ रही घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि मखदुमपुर प्रखंड में लगातार चोरी की घटना हो रही है और यह कहना मुश्किल है कि किसके घर कब चोरी हो जायेगी. इस बाबत थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version