जहानाबाद नगर. बिहार सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को राहत प्रदान करते हुए पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक कल्याण और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. इस अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा पूरे राज्य में पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई दर पर पेंशन राशि का डीबीटी माध्यम से अंतरण किया जायेगा. यह दिन पेंशनधारियों के लिए एक विशेष उत्सव जैसा है. पूरे राज्य सहित जिले में भी इसे पेंशन उत्सव के रूप में मनाया जायेगा. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस अवसर को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. जिला मुख्यालय स्थित अब्दुल बारी नगर भवन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों और पंचायत स्तर पर भी पेंशन वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां आमजनों को पंपलेट और सूचना पत्रकों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जहानाबाद स्थित अब्दुल बारी नगर भवन से जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रातः 10 बजे से किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें