नल जल योजना से टंकी भरने वाले लोगों को किया जा रहा चिह्नित

अगर आप नल जल योजना से अपने घर में टंकी में पानी भर रहे हैं या फिर नल जल योजना की पानी से खेतों में पटवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं.

By AMLESH PRASAD | May 22, 2025 11:01 PM
an image

जहानाबाद सदर. अगर आप नल जल योजना से अपने घर में टंकी में पानी भर रहे हैं या फिर नल जल योजना की पानी से खेतों में पटवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो अगर पकड़े गये तो आप पर कार्रवाई होना तय है. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा इस संदर्भ में सभी प्रखंड के जूनियर इंजीनियर को पत्र लिखकर इसकी जांच करने का निर्देश दिया है और कहा है कि जो भी व्यक्ति नल जल योजना से खेत में पटवन करते हुए पाये गये या फिर टंकी में पानी भर रहे हैं, उनका रिपोर्ट शीघ्र कार्यालय को सौंपे. ज्ञात हो कि नल जल योजना के तहत सरकार द्वारा सभी घरों में नल का जल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत सभी पंचायत के वार्डों में व्यापक स्तर पर नल जल योजना का काम कराया गया है लेकिन अभी भी कई ऐसे घर हैं, जहां नल जल योजना का पानी उनके घर में नहीं पहुंच पा रहा है. कारण स्पष्ट है कि कुछ लोगों द्वारा नल जल योजना के पानी से अपने घर में टंकी भर रहे हैं तथा खेत में पटवन भी कर रहे हैं जिसकी वजह से उनके घरों में पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है. जांच के क्रम में इस बात का उजागर होने पर कार्यपालक अभियंता द्वारा यह कदम उठाया गया है.

खेतों में कर रहे हैं पटवन

क्या कहते हैं अधिकारी

नल जल योजना के तहत जो व्यक्ति भी पीने के पानी के अलावा अगर घर में टंकी भर रहे हैं या फिर नल जल योजना से खेत में पटवन कर रहे हैं, उसकी जांच कराई जा रही है. जो व्यक्ति भी ऐसा करते पकड़े जायेगे, उन पर कार्रवाई किया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version