Jehanabad : जलजमाव से परेशान लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी

इंजोर पंचायत अंतर्गत खैरा गांव में सड़क पर जलजमाव को लेकर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा ने पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जायेगा. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी समस्या का समाधान तार्किक रूप से एवं बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है.

By MINTU KUMAR | July 4, 2025 11:07 PM
feature

कलेर

. इंजोर पंचायत अंतर्गत खैरा गांव में सड़क पर जलजमाव को लेकर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा ने पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही समस्या का निदान कर दिया जायेगा. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी समस्या का समाधान तार्किक रूप से एवं बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है. सड़क जाम एवं सरकारी कार्यों का बहिष्कार करने पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. इस मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी अमीन से जमीन का सीमांकन करते हुए नाली का विस्तार किया जायेगा. हालांकि उन्होंने बरसात को देखते हुए अस्थायी नाली की निर्माण करने की बात कही. जैसा कि ज्ञात हो कि उसरी बाजार से होते हुए गोइंद-कलंदरा के अतिरिक्त अन्य गांव के लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल कर आम दिनचर्या का शुरुआत करते हैं लेकिन खैरा गांव के ग्रामीण के द्वारा ग्रामीण सड़क पर पानी बहाते हैं, परिणामस्वरूप लोगों को इस रास्ते से आना जाना दूभर हो गया था. यही नहीं, दर्जन बाइक सवार प्रदूषित पानी में गिरकर घायल जख्मी हो गये थे. समस्या एवं जलनिकासी को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों से गुहार लगा चुके थे, फिर भी इस गंभीर समस्या पर किसी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया था. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम से लेकर सरकारी कार्यों में बाधा डालने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दिया था. इस तरह के आंदोलन एवं सरकारी काम में बाधा डालने की सूचना पाकर बीडीओ एवं सीओ ने स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बूझकार शांत किया. मौके पर पंचायत के सरपंच कमलेश शर्मा, विनोद रजक, महेंद्र सिंह, अखिलेश शर्मा, सुरेंद्र रजक, चुन्नू कुमार, मुन्ना रजक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version