जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में मंत्री ने की समीक्षा, दिये कई निर्देश

बिहार सरकार के पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, कल्याण विभाग, सह जिला के प्रभारी मंत्री हरी सहनी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 3, 2025 10:29 PM
feature

अरवल. बिहार सरकार के पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, कल्याण विभाग, सह जिला के प्रभारी मंत्री हरी सहनी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. मंत्री के आगमन के बाद जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा सर्वप्रथम पौधा देकर स्वागत किया गया. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी. समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में चयनित योजना एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की शक्ति को प्रत्यायोजित करने की निमित पांच योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित की गयी. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त विभिन्न विभागों से आवेदन को 15 अगस्त से पूर्व निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया. महिला सशक्तीकरण योजना के तहत बत्ताया गया कि महिला संवाद कार्यक्रम 576 स्थानों पर आयोजित की गयी, जिसमें 13857 पुरुष, गैर जीविका सदस्य 11552 एवं 113709 जीविका दीदीयों ने भाग लिया. मंत्री द्वारा कुर्था बाजार बस स्टैंड में शौचालय निर्माण को जिला परिषद से कराने के लिए निदेशित किया गया. साथ ही पंतीत घाट का सौंदर्याकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया. बिजली विभाग को जर्जर तारों एवं खराब ट्रांसफॉरमर को बदलने हेतु निर्देशित किया गया. पीडीएस दूकानदारों को सही माप तौल कर अनाज गुणवत्ता पूर्ण करने के लिए निदेशित किया गया. जर्जर प्राथमिक विद्यालयों को मरम्मती कार्य कराने के लिए शिक्षा विभाग को निदेशित किया गया. मनरेगा अंतर्गत पशु शेड, ऑगनबाड़ी का निर्माण कराने के लिए निदेशित संबंधित पदाधिकारी को किया गया. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल को निदेशित किया गया कि गांव गांव जाकर हर घर नल जल, मोटर की खराबी एवं चापकल की जरूरतों की समीक्षा करेंगे एवं उसके अनुसार कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित करने के लिए निदेशित किया गया. कुर्था शकुराबाद मोड़ के पास नाला का निर्माण किंजर मोड़ तक रोक दिया गया है. इस पर मंत्री द्वारा नाला को कनेक्ट कर दूसरे नाला में जोड़ने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया. अंचलाधिकारी को आइसीयू के लिए सदर अस्पताल में शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया. अरवल जिला में मेडिकल कॉलेज निर्माण कराने के लिए मंत्री से अनुरोध सभी सदस्यों द्वारा किया गया. मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों यथा कृषि, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जिला उधोग विभाग, श्रम संसाधन विभाग, जिला आपूर्ति शाखा, पंचायती राज, जीविका, जिला जल स्वच्छता समिति, आवास योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास परियोजना, बाल संरक्षण इकाई, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना विभाग, मद्य निषेध, राजस्व, खनन, लघु सिंचाई आदि की समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि ससमय कार्य को पूर्ण करें. बैठक में विधायक महानंद सिंह, जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, जिला परिषद अध्यक्ष संध्या देवी, नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी एवं मिथिलेश यादव, सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, 20 सूत्री के सभी सदस्य एवं जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version